ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

मणिपुर में शहीद हुए जवान रंजीत कश्यप का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा रायपुर

रायपुर। मणिपुर में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए असम राइफल्स के जवान रंजीत कश्यप का पार्थिव शरीर रविवार शाम 6:10 बजे रायपुर एयरपोर्ट कार्गो टर्मिनल पर पहुंचेगा। इस दौरान जवान को श्रद्धांजलि और अंतिम सलामी दी जाएगी।

रंजीत कश्यप बस्तर जिले के बालेंगा गांव के निवासी थे। वह 2016 में असम राइफल्स में भर्ती हुए थे और देश सेवा में हमेशा अग्रसर रहे। हाल ही में वह छुट्टी पर अपने गांव आए थे और परिवार के साथ समय बिताया था। छुट्टी खत्म होने के बाद वे फिर से ड्यूटी पर लौटे और मणिपुर में तैनाती के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए।

शहीद रंजीत अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। वे अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके शहीद होने की खबर से गांव और पूरे इलाके में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि रंजीत बचपन से ही देश सेवा की इच्छा रखते थे और सेना में भर्ती होकर उन्होंने अपने सपने को पूरा किया।

जवान के बलिदान को लेकर बस्तर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने कहा है कि उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। रायपुर एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद उनका पार्थिव शरीर गांव ले जाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार होगा।

Related Articles

Back to top button