छत्तीसगढ़

लोरमी वन परिक्षेत्र में मिला हाथी के नन्हे शावक का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप

लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी वन परिक्षेत्र में हाथी के नन्हे शावक का शव मिला है। सूचना परATR सहित मुंगेली और बिलासपुर वनमण्डल के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए तार की चपेट में आकर शावक की मौत हुई होगी।

जानकारी के मुताबिक घटना टिंगीपुर इलाके के परसापारा यादव गांव की है, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नन्हें हाथी का शव करीब 2 से 3 दिन पुराना है. उसके गले और पैर में चोट के निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि नन्हे शावक की मौत कैसे हुई।

Related Articles

Back to top button