छत्तीसगढ़धमतरी

झाड़ियों के बीच में मिली 7 महीने के नवजात बच्ची का शव

धमतरी: जिले के दानीटोला स्थित शीतला माता मंदिर के पास झाड़ियों में 7 माह के बच्ची की लाश मिली है..सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.. वहीं कोतवाली पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक दानीटोला वार्ड के शीतला मंदिर के पास अंबेडकर भवन के बाजू झाडिय़ों में नवजात की शव मिली। यह करीब 7 माह का है, जो पूर्ण रूप से विकसित होने की स्थिति में था। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने झाडिय़ों के बीच शव फेंक कर चला गया है। दोपहर के वक्त एक व्यक्ति ने नवजात के शव को देखा. तो आसपास के दुकानदारों को इसकी जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पंचनामा कार्रवाई के बाद शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Related Articles

Back to top button