छत्तीसगढ़
Covid-19: इस इंजीनियरिंग कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में कोरोना ब्लास्ट, इतने छात्र मिले संक्रमित, मचा हड़कंप

जगदलपुर। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में 5 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद प्रबंधन में हड़कंप मच गया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एसडीएम भी हॉस्टल पहुंचे हैं. अब छात्रावास में रहने वाले सभी छात्रों की कोरोना जांच होगी।
Corona की जद में आ रहे जांच करने वाले स्वास्थ्यकर्मी, 4 पॉजिटिव, विभाग की बढ़ी चिंता
इधर बिलासपुर जोनल स्टेशन में यात्रियों की कोरोना जांच करने वाले स्वास्थ्यकर्मी कोरोन से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद 4 स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित मिलने के बाद विभाग की चिंता बढ़ गई है। एक तो पहले से ही स्टाफ की कमी है। इधर कर्मचारियों के संक्रमित होने से कोविड जांच प्रभावित होगा।