देश - विदेश

3 जुलाई से आपकी जेब पर पड़ेगा ‘डाका’, टेलीकॉम कंपनियों के बीच छिड़ी ARPU बढ़ाने की जंग

नई दिल्ली। 3 जूलाई से आपकी जेब पर ‘डाका’ पड़ने वाला है। देश की तीनों टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान की दरों में बढ़ोतरी करने वाली हैं। रिलायंस जियो (Jio) ने 3 जुलाई से अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की नई दरें लागू करने का फैसला किया है, जिनमें पुराने अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान की दर में 20 से 22 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा कंपनी ने अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा को भी सीमित कर दिया है। जियो के बाद Airtel ने भी अपने प्लान की दरों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान भी 3 जूलाई से लागू हो जाएंगे।

इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों के प्लान महंगे होने के बाद तीसरा टेलीकॉम प्लेयर Vodafone-Idea (Vi) भी रिचार्ज प्लान की दरें बढ़ाने के मूड में है। रिपोर्ट्स की मानें तो वोडाफोन-आइडिया की नई दरें भी 3 जुलाई से लागू हो सकती हैं। पिछले महीने टेलीकॉम कंपनी के CEO अक्षय मूंद्रा ने कहा था कि अगर कम्पीटिटर कंपनियां एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में बढ़ोतरी करती है, तो वोडाफोन-आइडिया भी अपने प्लान की दरों में इजाफा कर सकती है।

Related Articles

Back to top button