इंदौर। इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचे एक मरीज की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मौत का वीडियो अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है.
थाना परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया, शनिवार-रविवार की रात की घटना है. सूचना मिली कि एक युवक सीने में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था. लेकिन इलाज से पहले ही संभवत: उसकी मौत हो गई. परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल भी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
31 वर्षीय मृतक युवक का नाम सोनू मतकर था. सोनू इंदौर के जीवन की फैल का रहने वाला था और वह ऑटो चलाने का काम करता था.