छत्तीसगढ़
कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल की मनमानी, सरकारी आदेश की कर रहा अवहेलना, प्रशासनिक और हिंदू संगठन पहुंचे स्कूल
शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। गांधी जयंती के दिन कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल सरकारी आदेश की अवहेलना कर रहा था। बताया जा रहा है कि मनमानी करते हुए स्कूल में छात्र-छात्राओं को बुलाकर स्कूल प्रबंधन धर्म पाठ पढ़ा रहा था। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे. जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के लोग भी स्कूल पहुंचे हैं. मनमानी से हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है। स्कूल में जितने बच्चे मौजूद थे, उन्हें वापस घर भेजा गया है. जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।