संस्कारधानी नगर में फूटा युवाओं का गुस्सा, ये है वजह

गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। संस्कारधानी नगर में जगह जगह बिक रही अवैध शराब पर छात्र युवा मंच का गुस्सा फुट पड़ा। इसे लेकर रविवार को छात्र मंच के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली थाने में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल से मिलकर ज्ञापन देते हुए चर्चा की।
छात्र युवा मंच के प्रदेश संयोजक नागेश्वर जी ने बताया कि शहर के कई स्थानों पर अवैध शराब बिक्री है। जिसे लेकर उन्होंने आज ज्ञापन दिया है।
हैरत की बात है कि शहर में जगह-जगह बिक रही अवैध शराब की जानकारी पुलिस को है बावजूद कार्रवाई समझ से परे हैं। फ्री है तू ने आगे बताया कि कुछ स्थान तो ऐसे भी है जहां पर खुले रूप से दारू की अवैध बिक्री दिनभर से लेकर रात तक होती, लेकिन पुलिस प्रशासन वहां पर जाकर कार्यवाही करने के बजाए घूम फिर कर वापस लौट रही है। जिससे अब शराब विक्रेताओ का मनोबल बढ़ रहा है। शराब के कारण अपराध भी लगातार बढ़ते जा रहा है।