ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

अहमदाबाद टेक्सटाइल एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ में निवेश की जताई रुचि

रायपुर। अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम के दौरान नारोल टेक्सटाइल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड एनवायरो मैनेजमेंट (NTIEM) के अध्यक्ष चंपालाल जी. अग्रवाल के नेतृत्व में अहमदाबाद टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ में पर्यावरण-अनुकूल टेक्सटाइल प्रसंस्करण उद्योग के विकास में निवेश की इच्छा जताई। उन्होंने राज्य में आधुनिक, स्वच्छ और टिकाऊ टेक्सटाइल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का प्रस्ताव दिया। NTIEM समूह ने अपने कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) की क्षमता को 100 MLD से बढ़ाकर 130 MLD करने और छत्तीसगढ़ में कपड़ा उद्योगों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं स्थापित करने की योजना प्रस्तुत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उद्योगों के लिए अनुकूल नीति, प्रचुर जल संसाधन और स्थिर बिजली आपूर्ति जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो टेक्सटाइल सेक्टर के लिए आदर्श वातावरण प्रदान करती हैं। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को राज्य में संभावित औद्योगिक क्षेत्रों का अवलोकन करने का आमंत्रण भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कपड़ा उद्योग रोजगार सृजन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होगा, और सरकार इस दिशा में हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

टोरेंट ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में 23 100 करोड़ निवेश का दिया प्रस्ताव

अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में टोरेंट ग्रुप के उपाध्यक्ष जिनल मेहता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में बिजली क्षेत्र में 22,900 करोड़ रुपये तथा फार्मा सेक्टर में 200 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए। इन परियोजनाओं से लगभग 5,200 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। टोरेंट ग्रुप के उपाध्यक्ष ने राज्य में औद्योगिक वातावरण और निवेश के अनुकूल नीतियों की सराहना की।

वेल्सपन समूह सहित उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताई

अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम के दौरान वेल्सपन समूह के निदेशक व एसोचैम गुजरात के अध्यक्ष चिन्तन ठाकर ने एसोचैम गुजरात के सह अध्यक्ष जेमिन शाह सहित अन्य कंपनी के प्रमुखों के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट की। उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ के खनिज, धातु, उर्वरक, पेट्रो केमिकल, एनर्जी और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की और राज्य में औद्योगिक सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई।

वाडीलाल ग्रुप छत्तीसगढ़ में खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाएगा

अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम के दौरान प्रतिष्ठित वाडीलाल ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में निवेश की गहरी रुचि दिखाई। समूह के प्रबंध निदेशक देवांशु गांधी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर राज्य में आइसक्रीम, फ्रोजन फूड और अन्य प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्माण की इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।

देवांशु गांधी ने कहा कि कंपनी अब तक पश्चिमी और उत्तरी भारत में अपने उत्पादों का सफल संचालन कर रही है, और अब वह पूर्वी भारत, विशेषकर छत्तीसगढ़ में अपने उत्पादन और वितरण नेटवर्क को बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री साय ने वाडीलाल ग्रुप के इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग और सुगम प्रक्रियाएँ उपलब्ध कराएगी।

Related Articles

Back to top button