छत्तीसगढ़गरियाबंद

आंदोलनकारियों ने किया पुलिस जवानों पर हमला, 3 जवान घायल, 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

परमेश्वर राजपूत@गरियाबांद। धान खरीदी खोलने की मांग को लेकर किसानों ने नेशनल हाइवे 130 को जाम कर दिए। ख़रीदी केन्द्र की मांग को लेकर धुरूवागूड़ी के पास चक्काजाम किया जा रहा है ।जाम के चलते दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।कंडेकेला सहकारी समिति के अधीन आने वाले 7 गांव के सैंकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं ।प्रदर्शन में महिला किसान भी शामिल हुए हैं ।

मौके पर राजस्व व पुलिस का अमला भी पहुंचा है। उग्र किसानों ने पुलिस पर हमला बोल दिया व पथराव किया गया । जिससे पुलिस के 3 जवान घायल हो गए। बहरहाल पुलिस विभाग द्वारा 26 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गयी है । पुलिस अमला और भी जांच करने में जुटी है।

Related Articles

Back to top button