Uncategorized

एक्ट्रेस ने मुंबई में खरीदा करोड़ों का आशियाना….पति संग किया गृहप्रवेश…

टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ फेम श्रेनु पारिख ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे संग शादी रचाई हैं…शादी के 9 महीने बाद ही एक्ट्रेस ने गुड न्यूज शेयर की है…अरे…अरे..जरा रुकिए ये प्रेग्रेंसी से रिलेटेड नहीं है..बल्कि एक्ट्रेस ने मुंबई में करोड़ों का आशियाना खरीदा है…इसके बाद उन्होंने पति संग गृह प्रवेश पूजा की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं तस्वीरों में श्रेनु नए घर में पति संग पूजा करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस की खुशियों में उनके घरवाले भी शरीक हुए.श्रेनु और उनके हसबैंड पूरे विधि-विधान से भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. तस्वीरों और वीडियोज में उनके घर की इनसाइड झलक भी देखने को मिली, जो बेहद खूबसूरत है. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो इस 21 दिसबंर 2023 को उन्होंने अपने सपनों के राजकुमार अक्षय म्हात्रे संग शादी रचाई. अब कपल ने फर्स्ट एनिवर्सरी से पहले अपना घर भी ले लिया.

Related Articles

Back to top button