The action: अवैध खनन पर प्रशासन सख्त, 20 दिनों में 41 वाहनों पर कार्रवाई, इतने लाखों की राशि का निराकरण
उपेन्द्र त्रिपाठी@बिलासपुर। (The action) खनिज विभाग ने रेत घाटों के बंद और लॉकडाउन में रहे अवैध खनिज
उत्खनन और परिवहन पर लगातार कार्रवाई की है।
बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देश पर खनिज उपसंचालक दिनेश मिश्रा ने संज्ञान लेकर खनिज निरीक्षक राहुल गुलाटी और अन्य के माध्यम से टीम बनाई है.
फिर 20 दिनों के भीतर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 41 वाहनों को अवैध खनिज परिवहन करते हुए ज़प्त किया।
( The action) सभी वाहनों को लॉकडाउन के दौरान पकड़ा गया है.
खनिज निरीक्षक राहुल गुलाटी ने बताया कि निराकरण किए गए कुल 33 प्रकरणों में खनिज रेत के अधिकतम वाहन तथा चूनपत्थर,
मिट्टी, मूरूम के वाहन शामिल है.
ambikapur राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अंबिकापुर पहुंचे गुरुप्रीत सिंह बाबरा , कही ये बात
इनको मिलाकर 4 लाख से अधिक की राशि का निराकरण किया गया है.
साथ ही ज़िले में चल रहे अवैध मिट्टी, मूरूम उत्खनन पर 2 प्रकरण दर्ज किए गए थे.
( The action) जिसमें बिल्हा स्थित ग्राम सेवाँर में अनमोल वर्मा पर
1 लाख 2 हज़ार 280 एवं बिलासपुर स्थित ग्राम लोफंदी में पिंटू केसरवानी पर अर्थदंड 95 हज़ार 656 रुपये आरोपित
कर जमा कराकर प्रकरणों का निराकरण कराया गया है।
जिसमें कुल राशि 6 लाख 42 हज़ार 212 जमा कराया गया है।