ChhattisgarhStateNews

रायपुर में बुजुर्ग महिला से लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 85 साल की बुजुर्ग महिला से लूटपाट करने वाला बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी ने महिला को लिफ्ट देने के बहाने सुनसान इलाके में ले जाकर उसका गला दबाया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने महिला के हाथों से सोने के कंगन और कानों से बालियां खींच लीं और भाग गया।

यह घटना 27 अप्रैल को आमानाका थाना क्षेत्र की है। महिला को होश आने के बाद उसने किसी तरह घर पहुंचकर अपने परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी। महिला गुरुद्वारे से लौट रही थी। पीड़िता के दामाद दुर्गादास लालवानी ने बताया कि ईशा बाई खेत्रपाल नाम की महिला उनके साथ टाटीबंध स्थित गुरुद्वारा गई थीं। वापस लौटते समय जीवन ज्योति अस्पताल के पास एक युवक एक्टिवा से आया और महिला को घर छोड़ने की बात कहकर लिफ्ट दी।

लेकिन युवक ने महिला को घर न ले जाकर नंदनवन रोड की सुनसान जगह पर झाड़ियों में धक्का दे दिया। वहां उसने महिला का गला दबाकर उसे बेहोश कर दिया और फिर गहने लूट लिए। इस मामले में आमानाका पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की। पुलिस ने विधानसभा इलाके की BSUP कॉलोनी के रहने वाले ज्वाला बैरागी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से सोने के कंगन, झुमके और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी जब्त कर ली है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button