वाहन लूटकर बेचने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…ड्राइवर को नशे की दवाई खिलाकर……पढ़िए

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। वाहन लूटकर बेचने वाले आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। दरसअल कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 1 मार्च को तीन आरोपियों द्वारा सीतापुर से मैनपाट घूमने जाने के लिए स्कॉर्पियो वाहन बुक किया था। इसके बाद आरोपियों ने ड्राइवर को नशे की दवाई खिलाकर बीच रास्ते में मारपीट कर हाथ पैर बांधकर फेंक दिया था। वही पीड़ित के द्वारा किसी तरह पास के गांव पहुंचकर 112 को फोन लगाया। जिसके बाद मौके पर पहुंची 112 की टीम ने अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। इधर आरोपियों द्वारा स्कॉर्पियो वाहन को लूटकर फरार हो गए थे। इधर सरगुजा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और साइबर सेल की मदद से तीन आरोपियों को मध्य प्रदेश के रीवा स्पेशल टीम भेजकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। जहा तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेशकार न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया है।