पुलिस की गिरफ्त में ‘ सैफ’ का आरोपी, मुंबई के ठाणे से पकड़ाया, बार में करता था हाउसकीपिंग का काम 



मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आलियान को ठाणे से गिरफ्तार किया है.इसके साथ ही कंफर्म हो गया की घर में घुसकर सैफ पर अटैक करने वाला आरोपी मोहम्मद ही हैं.पुलिस पूछताछ में उसने आरोप कबूल कर लिया. इससे पहले शनिवार को दुर्ग स्टेशन से एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया था, संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से मुंबई से बिलासपुर के लिए सफर कर रहा  था.

आरोपी की पहचान मोहम्मद आलियान उर्फ BJ के रूप में हुई है. पकड़े जाने के बाद उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने ही सैफ और करीना के घर में घुसकर हमला किया था. मुंबई पुलिस की टीम ने उसे ठाणे के लेबर कैंप इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी ठाणे के Ricky’s बार में हाउसकीपिंग वर्कर के रूप में काम करता था.

बचने के लिए बताया नकली नाम

हमलावर ने पकड़े जाने से बचने के लिए अपना झूठा नाम ‘विजय दास’ बताया. हमलावर की गिरफ्तारी से पहले, सैफ अली खान के घर की सीढ़ियों से उतरते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए उसके पोस्टर मुंबई और आसपास के स्थानों पर लगाए गए थे.

Exit mobile version