गैंगरेप के आरोपी से हो रही थी पूछताछ, तभी अटकने लगी सांस….हार्ट अटैक से मौत की आशंका

सूरत। गुजरात में सूरत के मांगरोल में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना में गिरफ्तार आरोपी की पूछताछ के दौरान हुई मौत के बाद सूरत सिविल हॉस्पिटल में पैनल पीएम किया गया. प्राथमिक तौर पर मौत का कारण आर्ट अटैक के चलते बताया जा रहा है.
सूरत के मांगरोल में एक नाबालिग लड़की के साथ में गैंगरेप मामले में सूरत पुलिस ने दो आरोपी मुन्ना पासवान और शिव शंकर चौरसिया नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद तुरंत पुलिस पूछताछ कर रही थी इसी बीच शिव शंकर चौरसिया ने सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की जिसके बाद से पहले कामरेज रेफरल अस्पताल और उसके बाद सूरत सिविल अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
आरोपी शिव शंकर चौरसिया की डेड बॉडी का आज पैनल पीएम किया गया इस दौरान डॉक्टरों ने पाया कि उसके पैर और पीठ के भाग कुछ हिस्सों में चोट के निशान है हालांकि डॉक्टरों का मानना है कि इस चोट की वजह से उसकी मौत नहीं हो सकती.