ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

नाबालिग के गैंग रेप में शामिल आरोपियों को 20-20 साल की सजा

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया था। जिसके बाद अब मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की गई। इस दौरान आरोपी पति- पत्नी समेत एक अन्य युवक को 20 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। वहीं सभी पर कोर्ट ने 20 – 20 हजार का जुर्माना भी लगाया है।

दरअसल, यह पूरा मामला 24 फरवरी 2023 का है। आरोपी की पत्नी नाबालिग पीड़िता को को अपने पति और एक अन्य युवक के साथ सोने पर मजबूर करती थी। इस बीच नाबालिग की शादी झांसी में कराने की भी बात हुई थी। वहीं उसे 50 हजार दिलवाने का लालच देकर आरोपी पति -पत्नी अपने घर लेकर आए थे। इस दौरान पीड़िता किसी भी तरह आरोपियों के चंगुल से भागकर अपने घर पहुंची थी। इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने रघुनाथनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

पीड़िताओं के परिजनों को धमकी भी दी गई थी

इतना ही नहीं, उन्होंने इस अमानवीय हरकत का वीडियो बनाकर पीड़िताओं के परिजनों को धमकी भी दी। जांच में आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट, अपहरण, बलात्कार और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। हाईकोर्ट के इस फैसले से पीड़ित परिवारों को राहत मिली है, वहीं समाज के लिए यह कड़ा संदेश भी गया है कि, बच्चों के साथ दरिंदगी करने वालों को कानून किसी भी सूरत में माफ नहीं करेगा।

Related Articles

Back to top button