छत्तीसगढ़सूरजपुर

फिर हुआ हादसा, अवैध उत्खनन करते वक्त युवक पर गिरा 8 फीट का चट्टान, मौके पर मौत

सूरजपुर। जिले के बिश्रामपुर एसईसीएल में अवैध कोयले का उत्खनन करते वक्त एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुरंग जैसा बनाकर युवक कोयले का अवैध खनन कर रहा था। तभी 8 फीट का चट्टान युवक के ऊपर गिर गया। सुचना पर ऐसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के जनरल मैनेजर के साथ ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। मृतक को निकालने की कवायद जारी है।

बता दे कि यह कोई पहला मामला नहीं है। सईसीएल में अवैध कोयले का उत्खनन लगातार जारी है। लेकिन एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासन मौन है। कोयले के अवैध उत्खनन की वजह से कई लोग मौत की नींद सो चुके हैं। इतना होने के बावजूद एक तरफ कोयले का अवैध उत्खनन जारी है तो दूसरी ओर प्रबंधन और प्रशासन इसकी अनदेखी कर रही है।

Related Articles

Back to top button