छत्तीसगढ़

खैरागढ़ में चला कांग्रेस का जादू, 20 हजार से अधिक मतों से कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा की जीत, बीजेपी पस्त

राजनांदगांव। कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने खैरागढ़ उपचुनाव जीत लिया है. 20 हज़ार से अधिक मतों से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है. इस उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल की हार हुई है.

निर्वाचन का प्रमाणपत्र लेने के बाद CM हाउस पहुंचेगी विधायक यशोदा वर्मा

राजनांदगांव से निर्वाचन का प्रमाणपत्र लेने के बाद कांग्रेस की खैरागढ़ से 71 वीं विधायक यशोदा वर्मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने सीएम हाउस पहुंचेगी। उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण भी रहेंगे.

नया जिला बनाने की प्रशासनिक तैयारी शुरू

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के शुरुआती रुझान आने के साथ ही नया जिला बनाने की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि सरकार ने सामान्य प्रशासन और राजस्व विभाग के अफसरों को रविवार को भी काम पर बुला लिया है। कोशिश हो रही है कि शाम तक जिला गठन का शुरुआती नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए। इसमें नए जिले की सीमा आदि पर दावा-आपत्ति भी मंगाने की प्रक्रिया भी शामिल होगी।

Related Articles

Back to top button