ठग के जाल में फंसे लोग, शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने का दिया झांसा, इससे पहले भी दे चुका है ठग की वारदात को अंजाम

गोपाल शर्मा@जांजगीर-चांपा। शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है…इस मामले में महाठग पीयूष जायसवाल के खिलाफ शिकायत हुई है….इससे पहले सोशल मीडिया में चेक वितरण करने का वीडियो वायरल हुआ था…
आपको बता दे कि दिलहरण पटेल मेहंदी निवासी और परमेश्वर कुर्रे गोधना निवासी एवं उनके कई साथियों ने मिलकर जांजगीर एसपी कार्यालय पहुंचकर पोड़ी शंकर निवासी पीयूष जायसवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई…प्रॉपर्टी डेवलपमेंट के नाम पर पैसा दोगुना करने का झांसा देकर इन लोगों से लगभग डेढ़ करोड़ की ठगी की गई है..जिसकी शिकायत पीड़िता ने एसपी कार्यालय में की है। बता दें कि इससे पहले पीयूष जसवाल के खिलाफ शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए कि ठगी करने का आरोप लग चुका है. उस मामले में पीयूष काफी दिनों से फरार चल रहा है. अग्रिम जमानत देकर कोर्ट ने उसे राहत प्रदान की थी। इसके बाद भी पीयूष के ठगी के कारनामे सामने आ रहे हैं। ठग के चक्कर में फंसकर लोग अब एसपी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।