छत्तीसगढ़राजनीति

नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलें, हरियाणा में हुई हिंसा और मणिपुर की घटना को लेकर के सीएम ने भाजपा पर साधा निशाना

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरियाणा में हुई हिंसा और मणिपुर की घटना को लेकर के भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यह कहते रही है जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां ना कोई हिंसा होती है नही कोई दंगा लेकिन मणिपुर में और हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है। लगातार 90 दिनों से मणिपुर जल रहा है। हरियाणा में इस प्रकार की घटना कभी नहीं घटी। 

वहां के मुख्यमंत्री खट्टर को आकर बात करनी चाहिए थी। मगर बात नहीं किया। लगातार हिंसा जारी है। यह जो संकेत है देश के लिए उचित नहीं है। लगातार दो राज्यों में इस तरह की घटनाएं घटी और पुनर्विवृत्ति  सही नही है। जिस प्रकार से ट्रेन में घटना घटी अपने सीनियर को ही गोली मार दिया गया, ये सब घटनाएं चिंताजनक है। आज लोगों के बीच नफरत का बीज बोया जा है। आज दिखाई दे रहा है और यह उचित नहीं है। संगठन विशेष द्वारा दिमाग में जो जहर बोया गया है। उसका परिणाम आज सामने आ रहा है, इसलिए राहुल गांधी चिंतित होकर भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की नफरत छोड़ो भारत जोड़ो की बात करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के लोग हसीं उड़ाते थे, आज आवश्यकता यही है। नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलें ।

Related Articles

Back to top button