छत्तीसगढ़ के 11 हजार लोगों से 54 करोड़ ठगने वाला इंदौर से गिरफ्तार

जशपुर। छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में 54.38 करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम जितेंद्र बीसे है, जो विनायक होम्स एंड रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार, आरोपी ने अपनी पहचान छिपाकर 11,396 निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगे।

तीन गुना रिटर्न करने का दिया झांसा

आरोपी ने निवेशकों को तीन गुना रिटर्न और सालाना 25,000 रुपये कमीशन का लालच दिया। इसके बाद लोगों ने अपनी पूरी मेहनत की कमाई कंपनी में लगा दी। फिर आरोपियों ने चेकनुमा कागज देकर लाखों रुपये हड़प लिए। यह ठगी जशपुर, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायपुर और बलौदाबाजार जिलों में हुई थी।पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को ट्रेस किया और इंदौर से गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी के खिलाफ इन जिलों में भी केस दर्ज

उसके खिलाफ रायपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, बलरामपुर, कटघोरा, सरगुजा और चांपा में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। वर्तमान में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन दो अन्य आरोपी, कालू सिंह वर्मा और योगेंद्र बीसे, फरार हैं। पुलिस उनकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी।

Exit mobile version