रायपुर

Raipur: आयुष विश्वविद्यालय ने परीक्षा प्रभार से विवेक चौधरी को हटाया, महिला आयोग की अध्यक्ष के पत्र पर हुई कार्यवाही

रायपुर। (Raipur) छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद जब से राज्य महिला आयोग की जिम्मेदारी पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक को मिली है। तब से आयोग दिनों-दिन आयोग को मिली शिकायतों को गंभीरता से निबटाने में जुटा हुआ है। आयोग को हाल ही में डॉ. किरणमयी नायक के नेतृत्व में शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई भी हो रही है। कुछ दिनों पहले रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. विवेक चौधरी के खिलाफ एक छात्रा ने उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी।

(Raipur) जिस पर आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने विभाग को कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी। इस पर विभाग ने डॉ. विवेक चौधरी को निलंबित किया था। इसके बाद नवंबर में छात्रा की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष डॉ. नायक ने आयुष विश्वविद्यालय को एक पत्र लिखकर डॉ. विवेक चौधरी को परीक्षा सम्बन्धी कार्यों से पृथक करने की अनुशंसा की थी।

(Raipur) इस पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एके चंद्राकर ने डॉ. चौधरी को परीक्षा सम्बन्धी कार्य से पृथक कर दिया।

Bilaspur: पंकज डाहीरे बने मस्तूरी के नए एसडीएम, मोनिका वर्मा बनी बिलासपुर की सिटी मजिस्ट्रेट

उल्लेखनीय है कि इसी प्रकरण के चलते परीक्षा प्रभारी होते हुए डॉ. विवेक चौधरी ने पीड़िता छात्रा की परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न कराया था, इससे छात्रा का एक शैक्षणिक सत्र का नुक़सान हुआ था। इस वर्ष भी इसी डर से पीड़िता छात्रा ने आयोग के सामने अपने समस्या रखी थी, जिस पर आयोग ने विवि से इसकी अनुशंसा की।

Marwahi By Election: मरवाही विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर केके ध्रुव ने घर-घर दी दस्तक, मतदाताओं से मांगा समर्थन

Related Articles

Back to top button