इलॉन मस्क ट्रम्प प्रशासन से बना सकते है दूरी, टेस्ला की गिरती बिक्री प्रमुख वजह

न्यूयॉर्क। टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क ने संकेत दिए हैं कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन में अपनी भूमिका को कम कर सकते हैं। यह फैसला उन्होंने टेस्ला की गिरती सेल्स और मुनाफे को देखते हुए लिया है।
मंगलवार को टेस्ला ने अपनी 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। इनमें सामने आया कि ऑटोमोबाइल रेवेन्यू में 20% की गिरावट है। कंपनी का मुनाफा 70% से ज्यादा घटा है। कंपनी ने कहा कि आने वाला समय भी मुश्किल हो सकता है। इलॉन मस्क हाल के महीनों में व्हाइट हाउस और ट्रम्प से जुड़े राजनीतिक फैसलों में ज्यादा सक्रिय दिखे हैं। लेकिन अब कंपनी का मानना है कि राजनीतिक माहौल के बदलाव से टेस्ला की मांग पर असर पड़ रहा है।
कंपनी ने निवेशकों से कहा कि, हम अभी ग्रोथ का कोई नया अनुमान नहीं दे सकते है। आने वाले समय में बाजार में मांग कमजोर रह सकती है। कंपनी अपने ध्यान और ऊर्जा को वापस बिजनेस पर केंद्रित करेगी। इलॉन मस्क लंबे समय से टेक और पॉलिटिक्स दोनों में बड़े प्रभावशाली नाम रहे हैं। लेकिन अब जब टेस्ला को आर्थिक झटके लग रहे हैं, तो मस्क प्राथमिकता बदलने की तैयारी में हैं।