छत्तीसगढ़ में मादा हाथी का आतंक: पांच दिन में 6 लोगों की मौत, ग्रामीणों में दहशत

जशपुर/रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से निकलकर एक मादा हाथी अपने शावक के साथ जशपुर जिले के चार गांवों में लगातार उत्पात मचा रही है। शुक्रवार सुबह बालाझार गांव में इस हाथी ने दो ग्रामीणों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतकों में एक किसान भी शामिल है। पिछले पांच दिनों में हाथी अब तक छह लोगों की जान ले चुका है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, यह मादा हाथी धर्मजयगढ़ वन मंडल से लगे पत्थलगांव क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के पास पहुंची, जहां उसने वन विभाग की स्कॉर्पियो पर हमला कर दिया। हाथी ने वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के दौरान स्कूली बच्चे छत पर चढ़कर जान बचाते दिखे। वाहन चालक समेत तीन लोग किसी तरह मौके से भागकर जान बचाने में सफल रहे।

पांच दिनों में रायगढ़ जिले में 4 और जशपुर जिले में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रहे हमलों से गांवों में दहशत और सन्नाटा छाया हुआ है। ग्रामीणों ने रात में घरों से निकलना तक बंद कर दिया है और खेतों में काम भी रोक दिया गया है।
वन विभाग की टीम हाथी को काबू में करने के प्रयास में जुटी है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। ग्रामीणों ने शासन से तत्काल मदद की मांग की है।

Exit mobile version