बीजापुर

Bijapur: स्कूल से ध्वजारोहण के बाद वापस लौट रहे शिक्षक की मौत, घर लौटते वक्त बिगड़ी तबीयत, आस पास के गांव में गम का माहौल

बीजापुर। जिले के रेड्डी के समीप प्राथमिक शाला जारगोया के शिक्षक आनंद राव कोटेड (35 वर्ष) ने स्कूल में राष्ट्र ध्वज फहराया. फिर घर लौटते वक्त उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में शिक्षक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शिक्षक आनंद के निधन के बाद शिक्षकों एवं जारगोया, चेरपालव समेत आस पास के गांव में माहौल गमगीन है

Republic Day 2022: UP की झांकी में काशी विश्वनाथ धाम का गौरवशाली इतिहास, राजपथ पर विभिन्न राज्यों की झांकियों में दिखा कुछ खास.

जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को स्कूल में ध्वजारोहण के बाद आनंद राव वे अपने साथी शिक्षक के साथ नदी पार कर लौट रहे थे. अचानक चेरपाल पहुंचने पर तबीयत खराब होने की बात उन्होंने अपने साथी शिक्षक से कही. वे उल्टियां करने लगे. साथी शिक्षक ने किसी तरह उन्हें जारगोय स्थित बालक आश्रम पादेडा लाये और पानी पिलाया. पानी पीने के पांच मिनट बाद ही उनकी मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button