छत्तीसगढ़दंतेवाड़ा (दक्षिण बस्तर)

उफनती नदी को लांघकर दवाईयां लेकर पहुंची स्वास्थ्य कर्ता, मितानिन और आंगनबाड़ी, वीडियो वायरल


दंतेश्वर कुमार@बीजापुर. बासागुडा से 30 किलोमीटर दर अतिसंवेदनशील क्षेत्र कोंडापल्ली में बारिश के मौसम में बस्तर में ना सिर्फ जवानों को बल्कि जमीनी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी भौगोलिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जिसमें उन्हें पहाड़ी रास्तों से लेकर उफनती नदी-नालों को पार करने की चुनौतियां पेश आती है। ऐसी ही एक तस्वीर कोंडापल्ली से निकलकर आई है। जिसमें गांव में मलेरिया जांच, उल्टी दस्त, सर्दी-खांसी एवं एएनसी मलेरिया जांच के लिए जरुरी किट-दवायंा लेकर महिला स्वास्थ्य कार्यकताएं उफनती नदी को पैदल पार करती दिख रही है।

वीडियो हुआ वायरल

वायरल विडियों में महिला हेल्थ वर्कर पानी के तेज बहाव की परवाह ना करते हुए जान जोखिम में लेकर नदी एवं बरसाती नालों को लांघते आगे बढ़ रही हैं, इससे जुड़ी दूसरी तस्वीरें भी वायरल हैं, जिसमें उफनती नदी को पार करने के बाद गांव पहुंची। हेल्थ वर्कर किट की मदद से ग्रामीणों की मलेरिया जांच कर रही है और त्वरित लक्षण नजर आने पर दवाईया भी बांट रही है। इसमें मलेरिया के अलावा मौसमी बीमारियों की जांच भी की जा रही है। ऐसी तस्वीरें बस्तर में बारिश के दिनों में प्रायः सुदूर इलाकों से निकलकर आती रही है। हेल्थ टीम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन शामिल है, जो बासागुडा से तीस किलोमीटर दूर संवेदनशील कोंडापल्ली के लिए जाती दिख रही है।

बारिश की वजह से लम्बा फासला इन्हें पैदल ही तय करना पड़ रहा

पड़ाव में बारिश की वजह से लम्बा फासला इन्हें पैदल ही तय करना पड़ रहा है, तो वही उफनती नदी में जोखिम मोल लेते हुए आगे बढ़ रही है। वायरल वीडियो को देखकर लोग इनके हौसले और ड्युटी के प्रति समर्पण भाव की मुक्त कंठ से सराह भी रहे है।

Related Articles

Back to top button