छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

ब्रेक फेल होने से पलटी टेंपो, दो की हालत गंभीर, टेंपो में सवार होकर जा रहे थे अंबिकापुर 

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सरगुजा के बतौली से टेंपो क्रमांक सीजी 15 डीजेड 7838 में छह लोग सवार होकर चीरंगा,कालीपुर होते हुए अंबिकापुर के लिए निकले थे तभी टेंपो का कालीघाट उतरते समय ब्रेक फेल होने से टेंपो सवार सहित घाट में पलट गया गनीमत रही की टेंपो खाई में नही गिरी नही तो बड़ा हादसा हो जाता।

टेंपो के पलटने से सवार महिलाएं का चीख  पुकार सुनकर ग्रामीण जनों के द्वारा घायलों को निकाला गया। ग्रामीणों के द्वारा ही 112 को सूचना देकर बतौली स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां दो महिलाओं के हाथ पैर टूटने से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है और बाकी सवारों को मामूली चोटें आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बतौली निवासी सरस्वती सिंह पति अर्जुन सिंह उमर 40 वर्ष का पैर टूट गया जबकि विमला पति सरजू उम्र 40 वर्ष उम्र का हाथ टूट गया जिन्हे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है वही अन्य सवारों में सुरजन, मंदिरवनी, आसन दास को भी चोटें लगी है जिनका प्राथमिक उपचार कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button