MP के 7 शहरों में तापमान 10° से नीचे, राजस्थान में हवा जहरीली; बिहार में घना कोहरा, 10 ट्रेनें लेट

दिल्ली। उत्तरी पहाड़ों हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर तेजी से दिख रहा है। मध्य प्रदेश में ठंड अपने चरम पर है। शनिवार को भोपाल, इंदौर समेत 7 शहरों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज किया गया, जबकि पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा जहां पारा 6.2°C तक पहुंच गया। सुबह-सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा जिससे विजिबिलिटी काफी कम रही।
राजस्थान में सर्द हवाओं के साथ धुंध और प्रदूषण की दोहरी मार पड़ रही है। भिवाड़ी, जयपुर, कोटा और टोंक में शनिवार शाम AQI 300 के पार चला गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। राज्य के 8 शहरों में AQI 200 से ऊपर रहा। हवा में स्मॉग बढ़ने से सुबह विजिबिलिटी भी काफी प्रभावित हुई।
उधर, यूपी और बिहार में अब तक सर्दी से कुछ राहत थी लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सोमवार से तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर सकता है। बिहार में 24 नवंबर से पारा गिरने लगेगा और 27-28 नवंबर को कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। कई शहरों में घना कोहरा छाने लगा है। कोहरे के कारण रविवार को बिहार पहुंचने वाली 10 ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा, जिससे दिल्ली, मुंबई और कोलकाता रूट सबसे ज्यादा प्रभावित रहे।
हिमाचल और उत्तराखंड में तापमान लगातार माइनस में पहुंच रहा है। हिमाचल के लाहौल में ताबो का न्यूनतम तापमान -6.6°C रहा, जबकि केलांग में -4°C दर्ज किया गया। उत्तराखंड के बद्रीनाथ में पारा -11°C तक पहुंच गया है। कई ऊंचाई वाले इलाकों में झीलें और झरने जमने लगे हैं। देश भर में मौसम के बदलते रुझान साफ संकेत दे रहे हैं कि सर्दी इस सप्ताह और तेज होगी, जबकि कई राज्यों में प्रदूषण और कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाएगा।



