बिज़नेस (Business)

Telecom Sector: खतरे में इस टेलीकॉम कंपनी का भविष्य, लगा सकता है तगड़ा झटका, जानिए इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली:  (Telecom Sector) आने वाला साल वोडाफोन-आइडिया के भविष्य को बड़ा झटका दे सकती है। माना जा रहा है कि वोडाफोन-आइडिया के सात करोड़ कस्टमर घट सकते हैं। यह अनुमान बीते 9 तिमाहियों के आधार पर लगाया गया है। बता दें कि Vi ने पिछले 9 तिमाही में करीब 15.5 करोंड़ ग्राहकों खो चुका हैं।

(Teclecom Sector) फिच रेटिंग्स के मुताबिक, अगले एक साल में वोडाफोन-आइडिया (Vodafone and idea) कंपनी करीब 5 से 7 करोड़ अपने कस्टमर खो सकती हैं।(Teclecom Sector)  कस्टमर Vi को छोड़कर एयरटेल और रिलायंस जियो की सेवा को अपना सकते हैं। वैसे भी इन दिनों एयरटेल और जियों के बेहतर नेटवर्क और ऑपर के चलते उनके ग्राहक लगातार बढ़ रहे हैं।

LPG: महंगाई का झटका, एलपीजी गैस सिलेंडर की लागू हुई नई कीमतें, जानिए कितना बढ़ा दाम

फिच रेटिंग्स के अनुसार, अगले एक साल से डेढ़ साल में रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल (JIO And Bharti Airtel) का कंम्बाइंड मार्केट करीब 80 फीसदी तक रह सकता है।

बता दें कि सितंबर के महीने में दोनों कंपनियों का कंम्बाइंड मार्केट लगभग 74 फीसदी थी। इस साल के दूसरी तिमाही में भारतीय एयरटेल ने 1.4 करोड़ न्यू कस्टमर बनाए, जो कि जियो के 70 लाख नए कस्टमर दो गुना ज्यादा है।

Accident: मचा कोहराम, भीषण सड़क हादसे में 1 परिवार के 4 लोगों की मौत, उड़े कार के परखच्चे

Vi के घटते कस्टमर के कारण इनका मार्केट शेयर तेजी से गिर रहा है। कंपनी के घटते कस्टमर के कारण इनकी आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब होती जा रही है, जिसके कारण इसका सीधा असर उनके बिजनेस पर पड़ रहा है।

फिच ने बताया है कि कर्ज में डूबी वोडाफोन कंपनी (Vodafone) अपने शेयरों की बिक्री के जरिए करीब 3.4 अरब डॉलर एकत्रित करने में जुटी हुई है। लेकिन टेलीकॉम बाजार (Telecom Market) में उसकी स्थिति शायद ही बेहतर हो सकें।

बता दें कि Vi को कुल 8.9 अरब डॉलर टेलीकॉम विभाग को देने थे, जिसमें से उन्होंने करीब 1.1 अरब डॉलर चुका दिए हैं। वैसे भी कंपनी पहले से कई परेशानियों का सामना कर रही है। लेकिन एजीआर ने कपंनी की परेशानियों को और हवा दे दी हैं।

Related Articles

Back to top button