छत्तीसगढ़ChhattisgarhStateNews

तेलंगाना के तिरुपति उर्फ देवुजी बने नक्सलियों के नए महासचिव

बसवराजु की मौत के बाद शीर्ष कमान में बदलाव

रायपुर। प्रतिबंधित CPI (माओवादी) संगठन ने बड़ा फेरबदल किया है। तेलंगाना के तिरुपति उर्फ देवुजी को संगठन का नया महासचिव नियुक्त किया गया है। यह बदलाव नंबाला केशवा राव उर्फ बासवराजु की मौत के बाद किया गया है।

तिरुपति, जिन्हें देवजी, देोजी और देवन्ना नामों से भी जाना जाता है, माओवादी संगठन की सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (CMC) यानी सशस्त्र विंग के प्रमुख रहे हैं। अब उन्हें पूरे संगठन की कमान सौंपी गई है। वहीं, पीएलजीए बटालियन कमांडर हिडमा को बस्तर क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।

करिमनगर (तेलंगाना) जिले के रहने वाले तिरुपति को माओवादी संगठन का बेहद खतरनाक और रणनीतिकार चेहरा माना जाता है। 2010 में दंतेवाड़ा हमले में 74 से अधिक CRPF जवानों की शहादत और 2007 में रानीबोदली हमले में 55 जवानों की हत्या में उसकी अहम भूमिका रही थी।

देवुजी ने पश्चिमी घाटों में गोवा से लेकर केरल के इडुक्की तक दक्षिण भारत का गुरिल्ला जोन तैयार करने में भी अहम योगदान दिया। वरिष्ठ माओवादी नेता किशनजी की मौत के बाद उन्हें पश्चिम बंगाल के लालगढ़ आंदोलन की अगुवाई के लिए भेजा गया था। यह दौर ऑपरेशन ग्रीन हंट का था।

संगठन में यह नया नेतृत्व बदलाव इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि बस्तर समेत कई इलाकों में माओवादी प्रभाव को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पहले से अलर्ट हैं। अब देवुजी के महासचिव बनने से माओवादी गतिविधियों में नई रणनीतियों और हमलों की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button