तेजस्वी का मोदी पर वार: कहा- बिहार में कट्टे की बात, गुजरात में फैक्ट्री की; जिसकी जैसी सोच, वैसी भावना

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरणों में बगोले—राजनीति और तीखी जुबानी जंग फिर तेज हो गई है। रविवार की आरा रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि “आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद छीन लिया”, राजद नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया।
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच और भाषा अलग-अलग जगहों पर अलग नजर आती है। गुजरात में विकास और फैक्ट्री की बात होती है, जबकि बिहार में कट्टे जैसी उग्र भाषा का प्रयोग हो रहा है। तेजस्वी ने आगे कहा कि “जिसकी जैसी सोच, वैसी भावना” — यानी जो बोलते हैं, वैसा ही करते भी हैं।
यह टिप्पणी यह संकेत भी देती है कि महागठबंधन और एनडीए के बीच चुनावी हवा बहुत तीखी है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि संभव है प्रधानमंत्री ने गठबंधन के समर्थन बढ़ाने के मकसद से इस तरह की भाषा अपनाई हो; इस पर ज्यादा टिप्पणी करना उनके हिसाब से जरूरी नहीं।
राजनीतिक पृष्ठभूमि में यह शब्दावली और आरोप-प्रत्यारोप दोनों गहमागहमी बढ़ा रहे हैं। एनडीए और भाजपा के नेताओं ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य की जनता विकास और कानून-व्यवस्था को देखकर निर्णय करेगी, न कि नेताओं की बातें सुनकर। वहीं राजद के भीतर भी चर्चा और निजी स्तर पर असहमति की खबरें सामने आ रही हैं, जो चुनावी रणनीति और नेतृत्व पर सवाल खड़े करती हैं।
चुनावी माहौल अभी गर्म है
6 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग शुरू हो रही है और नेताओं के बयान मतदान तक तेज़ बने रहने की पूरी संभावना है। जनता के समक्ष अब मुद्दा विकास, सुरक्षा और नेतृत्व की छवि बनकर उभरेगा।



