देश - विदेशबिज़नेस (Business)
Technology News: Paytm, GooglePay के लिए खतरे की घंटी! WhatsApp Pay के दो करोड़ यूजर के लिमिट को हासिल करने की मंजूरी

नई दिल्ली। (Technology News) डिजिटल पेमेंट नियामक भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने WhatsApp Pay के लिए यूजर लिमिट को 2 करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ करने की मंजूरी दे दी है. WhatsApp Pay के दो करोड़ यूजर के लिमिट को हासिल करने के बाद इसे बढ़ाने की मांग की थी.
इससे WhatsApp को गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसी प्रतिस्पर्धियों से मुकाबला करने का अवसर मिल सकता है.
यूपीआई (UPI) आधारित डिजिटल पेमेंट सेक्टर में उतरने के बाद नियामक ने WhatsApp के लिए दो करोड़ यूजर की लिमिट तय की थी.
(Technology News) रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp Pay ने इस लिमिट को हासिल कर लिया और उसने इसे पूरी तरह से हटाने की मांग की थी. इसके बाद नियामक NPCI ने लिमिट डबल करने की मंजूरी दी. हालांकि अभी तक इस बारे में न तो NPCI ने और न ही WhatsApp ने आधिकारिक तौर पर कुछ कहा है.