छत्तीसगढ़

Bilaspur: किसान से उठाईगिरी, बैंक से धान बोनस निकालकर आ रहा था किसान, थैले को साइकिल पर टांगकर गया दुकान, इधर युवक ने थैले के साथ 10 हजार रुपए किए पार

बिलासपुर। (Bilaspur) जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में एक किसान साइकिल पर थैला लटकाकर ट्रेडर्स  की दुकान में गया था। जब वह दुकान में गया तो थैले को साइकिल पर लटका दिया। जैसे ही किसान दुकान में गया पीछे से आकर एक युवक ने साइकिस से थैला उतारा और फिर अपने साथी के साथ बाइक में बैठकर फरार हो गया। थैले में 10 हजार रुपए थे। यह घटना दुकान की सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।

Chhattisgarh: निकाय चुनाव को लेकर नया नियम, पार्षद उम्मीदवार देंगे खर्च का ब्योरा, राशि की सीमा तय, अधिक खर्च करने पर होगी कार्यवाही,

जानकारी के मुताबिक (Bilaspur)ग्राम बीजा निवासी रामकुमार यादव पेशे से किसान है। वह धान की बोनस राशि निकालने के लिए दुकान गया था। बैंक से रामकुमार ने 10 हजार रुपए निकाले। इसके बाद पैसे को थैले में रखकर पुराना में कुछ सामान खरीदी। इसके बाद पंडरिया रोड के पास एक ट्रेडिंग दुकान में नल फिटिंग का सामान खरीदने के लिए पहुंचा। इस दौरान उसने थैला साइकिल पर ही लटकता छोड़ दिया। जब थोड़ी देर बाद दुकान से बाहर आया तो देख थैला गायब था।

Laborer Found Precious Diamond: रातों-रात चमकी एक मजदूर की कीमत, खदान से मिला 6.66 कैरेट का हीरा, कीमत 12-15 लाख रुपए, मजदूर के घर में जश्न का माहौल

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

(Bilaspur)साइकिल पर थैला टंगा न देखकर किसान ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इधर सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसने दुकान में लगे CCTV फुटेज चेक किए तो एक युवक साइकिल से थैला उतार कर बाइक पर आए अपने एक अन्य साथी के साथ बैठ कर भागता दिखाई दिया। यह भी पता चला कि किसान जब पहुंचा तो 20-22 साल का लड़का उससे कुछ दूरी पर ही खड़ा मोबाइल से बात कर रहा था। फिलहाल बदमाश की पहचान नहीं हो सकी है।

Related Articles

Back to top button