
रायपुर। रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल आठवीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। वह अविभाजित मध्यप्रदेश में पटवा सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं, इसके बाद रमन सरकार के तीनों कार्यकाल में मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी। इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को 67,919 वोटों से हराया।
कॉमर्स और आर्ट्स दोनों विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन
भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल का जन्म एक मई 1959 को रायपुर में हुआ। कॉमर्स और आर्ट्स दोनों विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले बृजमोहन अग्रवाल ने एलएलबी की डिग्री भी हासिल की है।
1990 में पहली बार बने विधायक
वह पहली बार 1990 में रायपुर टाउन निर्वाचन क्षेत्र से मध्य प्रदेश विधान सभा के लिए चुने गए और 1993 और 1998 में उसी निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुने गए। मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ के निर्माण के बाद , वह 2003 में उसी सीट से छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुने गए और गृह, जेल, संस्कृति और पर्यटन के कैबिनेट मंत्री बने। उन्हें 2005 में राजस्व, संस्कृति और पर्यटन, कानून और पुनर्वास का प्रभार दिया गया और 2006 में वन, खेल और युवा मामलों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
2008 में रायपुर दक्षिण से लड़ा चुनाव
2008 में, रायपुर टाउन सीट का पुनर्गठन हुआ और इसे 9 सीटों में विभाजित किया गया और अग्रवाल ने रायपुर शहर दक्षिण से चुनाव लड़ा। और 65,686 के अंतर से जीते और दूसरे रमन सिंह के मंत्रालय में स्कूल शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, संसदीय मामले, पर्यटन और बंदोबस्ती ट्रस्ट संस्कृति के कैबिनेट मंत्री बने। फिर, 2013 में उन्होंने रायपुर शहर दक्षिण सीट 34,799 के अंतर से जीती और रमन सिंह के तीसरे मंत्रालय में कृषि और जैव-प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन, सिंचाई, अयाकट और धार्मिक ट्रस्ट और बंदोबस्ती के कैबिनेट मंत्री बने। 2018 में कांग्रेस की लहर थी, मगर दक्षिण रायपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी नहीं हारी वे रायपुर दक्षिण से 77,589 वोटों के साथ लगातार तीसरी बार विधानसभा पहुंचे और वर्तमान में इसी क्षेत्र से विधायक रहे। 2023 में कांग्रेस को मात देकर बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई। बृजमोहन के सामने कांग्रेस ने प्राचीन दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास को टिकट दिया था. इस बीच बृजमोहन अग्रवाल को 109263 वोट मिले, तो वहीं महंत रामसुंदर दास को 41544 वोट मिले थे.