मनोरंजन
‘सैम बहादुर’ का टीजर हुआ रिलीज, विक्की कौशल की एक्टिंग देख रोम-रोम में जाग उठेगी देशभक्ति की भावना

नई दिल्ली। विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा में थी. फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं दर्शकों के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है.
Vicky Kaushal की एक्टिंग देख रोम-रोम में जाग उठेगी देशभक्ति की भावना
1.26 मिनट का यह टीजर बेहद दमदार नजर आ रहा है. एक सोल्जर के लिए उसकी जान से ज्यादा कीमती होती है उसकी इज्जत…. और एक सोल्जर अपनी वर्दी की इज्जत के लिए अपनी जान भी दे सकता है. इस डायलॉग के साथ शुरू होता है सैम बहादुर का दमदार टीजर. टीजर में फिल्म के हीरो विक्की कौशल दमदार अभिनय में नजर आ रहे हैं. विक्की कौशल एक इंडियन आर्मी के फील्ड मार्शल के किरदार में खूब जच रहे हैं.