
हृदेश केसरी@बिलासपुर। 11 हाथियों का दल जांजगीर-चांपा वन मंडल के बालोद क्षेत्र में देखा गया है। बिलासपुर जिला वन मंडल के द्वारा जिले के क्षेत्र में वन विभाग के सुरक्षा गार्ड राजस्व विभाग और पुलिस की तैनाती की गई है।
ग्रामीणों को हाथी से बचने के लिए उपाय और सावधानी रखने का दिशा निर्देश दिया गया है। जंगल के अंदर के गांव को सावधानी बरतने का निर्देश जारी किया गया है। ग्रामीणों के द्वारा लापरवाही नहीं बरतने क्या वन विभाग अपील भी किया है, बालोद क्षेत्र में हाथियों का दल देखने के बाद वन विभाग में हलचल मच गई।
सुरक्षा की दृष्टिकोण से योजना बनाकर हाथियों को रोकने का उपाय निकाला जा रहा है। वन विभाग का हाथियों के दल के ऊपर नजर बनाए हुए हैं ।