टीम इंडिया को लगा झटका, इंग्लैंड ने जीता सीरीज का पहला मुकाबला
नई दिल्ली। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहला टेस्ट गंवाने के बाद दोहरी चोट पहुंची है. पहले तो टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज़ में 0-1 से पीछे हो गई. इसके अलावा उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भारी नुकसान हुआ है. हैदराबाद में खेले गए पांच मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत को 28 रनों से हार झेलनी पड़ी. मेज़बान भारत ने लगभग जीता हुआ मुकाबला गंवाया.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में तीन पायदान का हुआ नुकसान
इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है. इस हार से पहले टीम इंडिया दूसरे नंबर पर मौजूद थी. यानी, उन्हें एक हार से तीन पायदान का भारी नुकसान पहुंचा है. प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंचने वाली टीम इंडिया के पास अब 5 टेस्ट में 2 जीत, 2 हार और एक ड्रॉ मुकाबला मौजूद है. इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में भारत का जीत प्रतिशत 43.33 का हो गया है, जो पहले 50 का था.