खेल

TEAM INDIA को बड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट, पर्थ टेस्ट से हो सकता है बाहर

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए भी काफी अहम रहने वाली है. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. रोहित शर्मा के खेलने पर पहले से ही सस्पेंस बना हुआ है और अब एक स्टार खिलाड़ी भी चोटिल हो गया है. माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी पहले टेस्ट से बाहर भी हो सकता है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं. उन्हें पर्थ में इंडिया ए के खिलाफ मैच के दौरान उंगली में चोट लगी है. रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के दौरान स्लिप में कैच लेते समय शुभमन गिल की उंगली में चोट आई है, ये चोट गंभीर भी बताई जा रही है, जिसके चलते अब पर्थ टेस्ट में उनका खेलना तय नहीं है. मेडिकल टीम उन पर कड़ी नजर रख रही है और वह पहले मैच का हिस्सा बनेंगे या नहीं इसका फैसला जल्द ही लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button