कांकेर (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़

शिक्षक की सार्थक पहल, अपने खर्चें से स्कूल में लगाई सेनेटरी नेपकिन ATM और सिलाई मशीन

कमलेश हिरा@कांकेर। राज्य सरकार लगातार अलग अलग प्रयासों के द्वारा स्कूली शिक्षा को बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है। इसी दिशा में कार्य करते हुए राज्य सरकार उन शिक्षकों को समय समय पर सम्मानित भी करती जो शिक्षक शासकीय योजनाओं के अतिरिक्त अन्य नवाचार के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने का जतन करते हैं। पूरे राज्य भर में चुनिंदा शिक्षकों को ही राज्यपाल सम्मान से नवाजा जाता है।

इसी कड़ी में इस वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर नारायणपुर जिले के बांगलापारा में पदस्थ प्रधान अध्यापिका ब्रजेश्वरी रावटे को नवाचार शिक्षण अंतर्गत मुस्कान लाइब्रेरी के लिए राज्यपाल सम्मान पुरुस्कार से नवाजा गया था और सम्मान स्वरूप राशि प्रदान की गई थी। जिस राशि से आज प्रधान अध्यापिका ब्रजेश्वरी रावटे ने स्कूली छात्राओं के लिए सेनेटरी नेपकिन एटीएम और सिलाई मशीन की व्यवस्था शाला परिसर में कर दी है। शिक्षिका के इस प्रयास हेतु सम्मानित करने आज समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपस्थित रहे हैं। सेनेटरी नेपकिन एटीएम और सिलाई मशीन की सुविधा स्कूल में मिलने से छात्राएं काफी प्रसन्न नजर आए हैं, और प्रधान अध्यापिका ब्रजेश्वरी रावटे का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Back to top button