छात्राओं से गंदी हरकत करने वाला टीचर तीन महीने बाद गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के शासकीय स्कूल मे छात्राओं को बैड टच करने वाले टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन माह से पुलिस को चकमा देकर फरार घूम रहा था। आरोपी के खिलाफ 24 अप्रैल को शिकायत हुई थी। 30 जुलाई को वह शहर में घूमता दिखा जिसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक मूलत: ग्राम ढनढन का रहने वाला है और उसलापुर में रहता है। हेडमास्टर ने इस घटना की जानकारी विभाग के अफसरों को भी दी थी, जिस पर विभागीय जांच भी कराई गई।

आरोपी टीचर को DEO ने किया है सस्पेंड

विभागीय जांच में छात्राओं का बयान दर्ज किया गया, जिसमें उन्होंने टीचर पर बेड टच करने और अश्लील हरकतें करने की जानकारी दी थी। जिसके बाद DEO ने उसे सस्पेंड कर दिया था। साथ ही हेडमास्टर को उसके खिलाफ थाने में केस दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।

FIR के बाद से फरार था टीचर, अब गिरफ्तार

पुलिस ने हेडमास्टर की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शुरूआती जांच के बाद छात्राओं के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर शिक्षक राम मूरत कौशिक की तलाश शुरू कर दी। लेकिन, विभाग से सस्पेंशन और एफआईआर के बाद वो फरार हो गया था।

Exit mobile version