
बालोद. छत्तीसगढ़ मे एक हैवान शिक्षक जो पढ़ने आने वाले नाबालिग छात्राओं को बुरी नजर से देखता था. अश्लील हरकत करते हुऐ छेड़छाड़ करता था.
पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना गुरूर क्षेत्र अंतर्गत एक सरकारी स्कूल का शिक्षक कैलाश कुमार साहू पिता रूपराम साहू उम्र 41 साल निवासी कुम्हारखान जिला बालोद को प्रार्थी के आवेदन में अपराध क्र. 309/2022 पर छेड़छाड़ एवं पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया और पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया।
बालोद भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले को ही गुरु कहा गया है वहीं जब इस तरह का कृत्य करे तो मां-बाप किस पर भरोसा करें ऐसे शिक्षक को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि छेड़छाड़ करने वाले अधिकारी कर्मचारी को सबक मिले।