छत्तीसगढ़धमतरी

चलती ट्रेन में टीचर ने की छात्र की पिटाई, परिजन की शिकायत पर FIR दर्ज, आगे की जांच जारी

धमतरी। जिले के डीपीएस स्कूल के शिक्षक ने चलती ट्रेन में छात्र की पिटाई कर दी..अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है..पीड़ित छात्र के परिजनों की शिकायत पर अर्जुनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,

जानकारी के अनुसार, धमतरी डीपीएस स्कूल के 171 छात्र और 17 शिक्षक एडवेंचर ट्रेकिंग के लिए नैनीताल गए थे। लौटते वक्त ट्रेन में यह घटना घटी। छात्र के परिजनों का कहना है कि वे इस घटना से बेहद आहत हैं और शिक्षक के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की मांग कर रहे हैं।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर छात्र की पिटाई क्यों की गई। शिक्षक के इस अनुचित व्यवहार पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button