शिक्षक पर चाकू से हमला, इस वजह से छात्र ने दिया वारदात को अंजाम., टीचर गंभीर रूप से घायल
धमतरी। जिले में निजी स्कूल के एक टीचर ने 11 वीं के छात्र को मोबाइल लाने से मना किया तो गुस्साएं छात्र ने शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया..इस वारदात में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बीच-बचाव करने आए दूसरे शिक्षक को भी चोटें आईं। घटना के बाद छात्र फरार हो गया।
घटना गुरुवार को धमतरी के रत्नाबांधा रोड स्थित सर्वोदाय स्कूल में हुई। स्कूल के छुट्टी होने के बाद छात्र घर जाने के लिए बस में चढ़ रहे थे, तभी 11वीं कक्षा के एक छात्र ने शिक्षक जुनैद अहमद (35 वर्ष) के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में शिक्षक खून से लथपथ हो गए, और जब एक अन्य शिक्षक कुलप्रीत सिंह ने बीच-बचाव किया, तो छात्र ने उन्हें भी हमला कर घायल कर दिया। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां शिक्षक जुनैद अहमद की स्थिति को गंभीर देखकर उन्हें उच्च उपचार के लिए रिफर कर दिया गया। शिक्षक कुलप्रीत सिंह का इलाज जारी है।
सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घायल शिक्षकों की स्थिति के बारे में चिकित्सक डॉ. अखिलेश देवांगन ने बताया कि जुनैद अहमद की हालत नाजुक है, जबकि कुलप्रीत सिंह की स्थिति स्थिर है।