ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

बिलासपुर। शिक्षा विभाग ने अनुशासनहीनता के मामले में सख्ती दिखाते हुए मस्तूरी क्षेत्र के नेवारी मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक हितेंद्र तिवारी को निलंबित कर दिया है। शिक्षक का स्कूल परिसर में शराब के नशे में आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीडियो ग्राम पंचायत नेवारी के सरपंच ने विभाग को भेजा था। वीडियो में शिक्षक को स्कूल समय में नशे की हालत में उपस्थित पाया गया। इस घटना से ग्रामीणों और अभिभावकों में नाराजगी फैल गई। मामले को गंभीर मानते हुए संयुक्त संचालक शिक्षा, संभाग बिलासपुर ने तत्काल जांच कर निलंबन आदेश जारी किया।

जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षक का यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 के तहत गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता है। सरकारी सेवक के रूप में शिक्षक का ऐसा व्यवहार शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल करने वाला और शिक्षण व्यवस्था के मानकों के विपरीत है।

निलंबन के दौरान हितेंद्र तिवारी का मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मस्तूरी निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता (subsistence allowance) प्राप्त होगा।

इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिक्षकों द्वारा कर्तव्य पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग ने सभी शिक्षकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि स्कूलों में अनुशासन, आदर्श आचरण और जिम्मेदारी सुनिश्चित करना प्राथमिक कर्तव्य है।

Related Articles

Back to top button