
बालोद. लोकसभा के दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है। इस बीच बालोद जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। मतदान सामग्री जमाकर वापस लौट रहा शिक्षक सड़क हादसे का शिकार हो गया। अज्ञात वाहन की ठोकर में स्कूटी सवार शिक्षक ने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना बालोद थाना क्षेत्र के दल्लीराजहरा चौक की है.
जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षक खेलन सिंह पटेल माध्यमिक शाला तरौद में पदस्थ थे। मृतक शिक्षक की ड्यूटी मतदान केंद्र क्रमांक 38 दिव्यांग मतदान केंद्र में लगी थी। बालोद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।