छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

टीबी मुक्त रायगढ़: कलेक्टर ने 82 ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव को किया सम्मानित

नितिन@रायगढ़। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीबी मुक्त पंचायत/निक्क्षय मित्र सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा जिस तरह से हमने पूरे देश से पोलियों की बीमारी को जड़ से खत्म कर दिया है, ठीक उसी तरह हमें टीबी बीमारी को भी भगाना है। जिसमें सबकी भागीदारी आवश्यक है। यह कार्य किसी एक विशेष का नहीं है, इस दिशा में हम सबको मिलकर काम करना होगा, तभी इसमें सफलता हासिल कर पायेंगे एवं इस देश को टीबी मुक्त बना पायेंगे। कलेक्टर श्री गोयल ने टीबी मुक्त भारत अभियान के क्षेत्र में आगे आकर सहयोग करने वाले जिले के औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों को भी बधाई देते हुए सम्मानित किया।

इनके अलावा मुख्य रूप से कलेक्टर श्री गोयल ने उन सरपंच एवं सचिव को भी सम्मानित किया,जिन्होंने अपने ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त रखा है। उन्हे संबोधित करते हुए कहा कि आपने जिस तरह से टीबी मुक्त अभियान की दिशा में बेहतर कार्य किया है। उसी तरह जिले को भी पूरी तरह से कुपोषण मुक्त बनाना है। जिसमें आप सबकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी को ग्राम पंचायत स्तर पर एनीमिक महिलाओं की जानकारी लेते हुए एवं गर्भवती महिलाओं के खानपान एवं प्रदाय की जा रही दवाईयों के नियमित सेवन के प्रति जागरूक कराने हेतु कहा जिससे कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को एनीमिक व कुपोषित होने से बचाया जा सके। कलेक्टर गोयल के द्वारा जिले के ऐसे 82 ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिवों को सम्मानित किया। जिन्होंने जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button