न्यू टैक्स बिल का ऐलान बाजार को नहीं आया पंसद, शेयर मार्केट में आई बड़ी गिरावट

नई दिल्ली। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यू टैक्स बिल का ऐलान किया है, जो अगले सप्ताह से लागू होगा. लेकिन यह ऐलान शेयर बाजार को पसंद नहीं आया और अचानक शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आ गई. Nifty 111.15 अंक गिरकर 23,397.25 पर आ गया, जबकि Sensex आज 300 अंक से ज्यादा गिरकर 77,193.22 पर कारोबार कर रहा है.

पीएसयू शेयरों में तेजी
भले ही शेयर बाजार में दबाव देखा जा रहा हो, लेकिन सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी है. RVNL में 5 फीसदी की तेजी, IRB में भी 5 फीसदी की तेजी, मझगांव डॉक, बीडीएल और एनएचपीसी जैसे शेयर तेजी पर कारोबार कर रहे हैं.

अडानी ग्रुप के शेयरों में भी तेजी
शेयर बाजार में उथल-पुथल के बीच अन्य शेयरों के साथ ही अडानी ग्रुप के शेयर (Adani Group Stocks) भी खूब चल रहे हैं. अडानी ग्रुप के शेयरों में अडानी पावर का शेयर करीब 4 फीसदी, अडानी ग्रीन 3.52 फीसदी और अडानी इंटरप्राइजेज 2.46%, अडानी पोर्ट, अडानी टोटल गैस और अडानी विल्म र के शेयर भी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.

BSE सेंसेक्से के टॉप 30 शेयरों में से 9 शेयर सबसे ज्याशदा गिरे हुए हैं, जबकि बाकी के 21 शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. इसमें सबसे ज्यामदा तेजी ITC Hotels के करीब 3 फीसदी की तेजी आई है. वहीं टाइटन के शेयर में मामूली गिरावट देखी जा रही है.

Exit mobile version