खबर का असर, बिना अनुमति के अवैध प्लाटिंग, जमीन बिक्री करने वाले 5 भू माफियाओं को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोपाल शर्मा@जांजगीर चाम्पा. खबर छत्तीसी न्यूज़ का असर एक बार फिर हुआ है। नैला नगर पालिका क्षेत्र में बिना अनुमति के अवैध प्लाटिंग कर जमीन बिक्री करने वाले 5 भू माफियाओं को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। खबर छत्तीसी ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी।
जांजगीर-चांपा जिले के नैला नगर पालिका क्षेत्र में क्षेत्र अवैध प्लाटिंग कर, जमीन कि बिक्री और कॉलोनी निर्माण करने वाले 5 भू माफियाओं को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दरअसल नैला नगर पालिका क्षेत्र में क्षेत्र अवैध प्लाटिंग कर, कालोनी निर्माण और जमीन बिक्री किये जाने की शिकायत, जांजगीर कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को लगातार मिल रही थी। लगातार मिल रही शिकायत पर कलेक्टर ने नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। जांच के दौरान टीम को नैला नगर पालिका क्षेत्र में 5 अलग अलग स्थानों पर, नगर पालिका से अनुमति लिए बिना अवैध प्लाटिंग कर लोगों से धोखधड़ी कर जमीन बिक्री करने का साक्ष्य (सबूत )मिला था। जिस पर नगर पालिका के उप अभियंता ने लोगों से धोखधड़ी करने वाले 5 भू माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था। थाने में एफआईआर दर्ज होते ही कोतवाली पुलिस टीम ने, अनवर खान, नकुल राकेश, पुष्पेंद्र कुमार, राकेश साहू और अर्जुन थवाईत नामक 5 भू माफिया गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।