Taukte Cyclone: नहीं टला मुंबई में खतरा, तूफान ने मचाया ताडंव, तेज हवाओं के साथ बारिश, अलर्ट पर पुलिसकर्मी

मुंबई। चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ (Taukte Cyclone) के गुजरात की ओर बढ़ने के बीच सोमवार को मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में बहुत तेज हवाओं के साथ बारिश के मद्देनजर यहां पुलिसकर्मियों को हाईअलर्ट पर रखा गया है। संचार एवं बाढ़ संबंधी जीवन रक्षक उपकरणों को तैयार रखा गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यहां थानों एवं यातायात चौकियों पर पर्याप्त पुलिसकर्मी उपलब्ध कराये गये हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ सभी थानों एवं चौकियों से यह सुनिश्चित करने कहा गया है कि वायरलेस सेटों एवं सार्वजनिक संबोधन तंत्रों जैसे संचार उपकरण सही से काम कर रहे हों। ऐसा ही निर्देश लाईफ जैकेट, प्राथमिक उपचार किट, रस्सियों, आपात लाईट व्यवस्था, स्ट्रेचर आदि जैसे जीवन रक्षक एवं बचाव उपकरणों तथा वाहनों के संदर्भ में भी दिये गये हैं।’’
उन्होंने कहा कि भारी बारिश एवं तेज आंधी से जान-माल के संभावित नुकसान को कम से कम करने के लिए पुलिस से बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर रखने को कहा गया है।
अधिकारी के अनुसार, लोगों से घरों में ही रहने तथा मछुआरों से समुद्र में न जाने के लिए कहा गया है।