
रायपुर। राजधानी रायपुर में युवक का अपहरण कर अवैध वसूली करने वाले बदमाशों को पकड़कर पुलिस ने जुलूस निकाला है। बदमाशों के हाथों में हथकड़ी लगा कर पुलिस ने बदमाशों से सरेआम उठक-बैठक भी लगवाई। पुलिस ने बदमाशों का उनके क्षेत्र में ही जुलूस निकाला, जिससे की जनता के मन में उनको लेकर डर कम हो।
बता दें कि मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जहां एक बदमाश युवक का अपहरण कर उसके कपड़े उतारकर मारपीट करता दिखाई दिया। बदमाश युवक को धमकाते हुए कह रहा था कि, 50 हजार दे नहीं तो तेरा गला काट दूंगा। वहीं पीड़ित युवक बिना कपड़ों के बिस्तर पर बैठा नजर आया। पीड़ित युवक बदमाश से किस कदर डरा हुआ है। युवक के हाथ रस्सी से बंधे हुए हैं और वह एक अंधेरे कमरे में बिस्तर पर बैठा दिख रहा है। वहीं सामने खड़ा बदमाश उसे लगातार धमका रहा था। वहीं देखा जा सकता है कि वीडियो में बदमाश द्वारा पीड़ित युवक को किसी भी तरह की होशियारी न करने की चेतावनी भी दे रहा हैं।